¡Sorpréndeme!

Shivsena को लेकर चुनाव आयोग का फैसला, Uddhav Thackeray और Eknath Shinde कैंप को दिया नया नाम| Mumbai

2022-10-11 1 Dailymotion

Shiv Sena Symbol: चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट को 'मशाल' का चुनाव चिह्न दिया है. उद्धव ठाकरे गुट की पार्टी का नाम 'शिवसेना- उद्धव बालासाहेब ठाकरे' होगा. चुनाव आयोग (ECI) ने उद्धव ठाकरे ठाकरे गुट को अंतरिम आदेश के तहत आगामी विधानसभा चुनावों के लिए जलती हुई मशाल चुनाव चिह्न (Flaming Torch) आवंटित किया है. चुनाव आयोग इस फैसले के बाद उद्धव ठाकरे गुट के नेत भास्कर जाधव ने कहा कि इसे बड़ी जीत मानते हुए हम खुश हैं.

#Shivsena #UddhavThackeray #EknathShinde #ElectionCommission #ShivsenaSymbol #Symbol #Maharashtra #HWNews #BMCElection